For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनईपी की आड़ में पदों की बलि

11:00 AM Dec 10, 2023 IST
एनईपी की आड़ में पदों की बलि
Advertisement

भिवानी, 9 दिसंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की ब्लॉक कमेटी की बैठक तोशाम में हुई। धर्मेंद्र सोनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला प्रधान सुकेश कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को पंचकूला स्थित डायरेक्टर कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा तथा अपनी अन्य मांगों को लेकर चार फरवरी को रोहतक में प्रस्तावित रैली में भी शिक्षा विभाग फील्ड कर्मी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार सरकारी विभागों का नीजिकरण कर रही है। शिक्षा विभाग में स्टॉफिंग पॉलिसी, एनईपी लागू कर स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है तथा इन नीतियों की आड़ में पदों को भी समाप्त किया जा रहा है। शिक्षा विभाग में 50 हजार टीचिंग व नॉन टीचिंग के पद खाली पड़े है, लेकिन उन पर कोई भर्ती नही की जा रही। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने 2019 के चुनाव में वायदा किया था कि पुरानी पेंशन को बहाल, नियमितीकरण की नीति, खाली पदों पर स्थायी भर्तियां तथा 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले अनुसार मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों के वेतनमान में बढ़ोत्तरी करेंगे। भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र ही बनकर रह गया। कर्मियों की समस्याएं ज्यो की त्यो पड़ी है। अपनी मांगों को पूरा करने के लिए इस आंदोलन की घोषणा की गई। सरकार की नीतियों की पोल खोलने के लिए राज्य भर में ब्लॉक स्तर पर मीटिंगें की जा रही है। बैठक में इस अवसर पर कमलचंद्र सरोहा, सज्जन सिंह, सुरेश कांटीवाल, समत सिंह, कृष्ण रूपाणा, दिनेश कुमार, रणबीर सिंह, सतीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, जितेंद्र, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×