सैक्रेड हार्ट स्कूल में 'फ्रोजन' नाटक के साथ सशक्तिकरण का दिया संदेश
चंडीगढ़, 8 मार्च (ट्रिन्यू)
सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह ‘अरोरा हार्ट्स’ में इस बार बच्चों ने ‘फ्रोजन’ नाटक के माध्यम से साहस, प्रेम और महिला सशक्तिकरण के प्रेरणादायक संदेश को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
यूकेजी और कक्षा 1 के छात्रों ने इस नाटक में एल्सा और अन्ना की कहानी को जीवंत किया, जो न केवल बहनत्व और प्रेम का प्रतीक है, बल्कि आत्म-विश्वास और मुश्किलों का सामना करने की ताकत भी देती है। बच्चों ने रंगीन नृत्यों और भावनात्मक प्रस्तुतियों के जरिए यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति के भीतर अपार संभावनाएं हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक प्रार्थना नृत्य से हुई, जिसने सभी को प्रेरित किया, और समापन पंजाबी भांगड़ा के जोश के साथ हुआ। इस दौरान 2016 बैच की पूर्व छात्रा, सुश्री देविका, जो 2020 में अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में सम्मानित हो चुकी हैं, ने छात्रों को समर्पण और संघर्ष के महत्व को समझाया।
प्रधानाचार्या विनीता जोसेफ और अन्य प्रबंधन अधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करना है, बल्कि बच्चों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देना है।