सचिन हरियाणा ने जीता दसोमाजरा कुश्ती दंगल
बीबीएन, 18 अक्तूबर (निस)
बद्दी उपमंडल के शिव धाम लखदाता दरगाह ट्रस्ट दसोमाजरा में आयोजित कुश्ती दंगल का खिताब अचिन हरियाणा के नाम रहा। इस दंगल में माली की कुश्ती में प्रसिद्ध पहलवान सचिन हरियाणा ने शेरू खान (दिल्ली) को मात दी। समारोह के मुख्य अतिथि सीपीएस एवं विधायक चौधरी राम कुमार ने विजेता पहलवान सचिन हरियाणा को सम्मानित किया। वहीं, छोटी माली की कुश्ती में विजेता रहे पहलवान को विशेष अतिथि पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शिव धाम लखदाता दरगाह ट्रस्ट के प्रमुख भक्त बाबा प्रेम चंद जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशाल कार्यक्रम में कुश्ती दंगल, भंडारे के अलावा धार्मिक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जो बेहद सफल रहे। श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल, बद्दी के संचालक डॉ. अंशु शर्मा द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प में करीब 700 रोगियों की जांच की गई और फ्री दवाइयां भी वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सफल बनाने में सीपीएस एवं विधायक चौधरी राम कुमार, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, डॉ. अंशु शर्मा, सभी श्रद्धालुओं और शिव धाम लखदाता दरगाह ट्रस्ट के प्रधान हरनेक ठाकुर, बालकराम, सूरज और पूर्व प्रधान डॉ. करनैल सिंह सैनी का विशेष योगदान रहा। शिव धाम लखदाता दरगाह ट्रस्ट के प्रधान हरनेक ठाकुर, बालकराम और सूरज ने बताया कि धार्मिक रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर कलाकार संदीप उदानवालिया, आर.डी. सागर, गुरदीप खोखरा, वीटु मालपुर, गेलु चंद लाभ जयन्तीमाजरा और गुरमेनल दुगरी ने खूब वाहवाही लूटी। बाबा जी का अटूट लंगर देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर डॉ. अंशु शर्मा, प्रधान पोला राम चौधरी, पूर्व प्रधान डॉ. करनैल सिंह सैनी, बालक राम ठेकेदार, गुरदयाल सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान प्रीतम सैनी, पूर्व प्रधान जय पाल, उप प्रधान गुरदास चंदेल, दीपू चंदेल, प्रधान गुरनाम सिंह, प्रधान हरनेक ठाकुर मौजूद थे।