मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सचिन और उर्वशी ने चमकाया आरकेएसडी काॅलेज का नाम

09:02 AM Nov 21, 2023 IST
कैथल में मेधावी छात्रों को सम्मानित करते आरकेएसडी काॅलेज प्रबंधन समिति के सदस्य। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

आरकेएसडी कॉलेज हिंदी विभाग के दो विद्यार्थियों सचिन देव और उर्वशी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम में टॉप 10 की सूची में क्रमश: दूसरा और सातवां स्थान हासिल किया है। सचिन देव ने चौथे सेमेस्टर में 1485/2000 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया और उर्वशी ने 1451/2000 अंक प्राप्त करके सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रधान प्रबंध समिति एडवोकेट साकेत मंगल व अन्य पदाधिकारियों ने सचिन देव व उर्वशी को बधाई देते हुए निर्धारित मानदेय की घोषणा की। उन्होंने हिंदी विभाग के सभी प्रोफेसरों को भी बधाई दी। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने विद्यार्थियों को 2100 रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. रामफल मौन, डॉ. ओपी सैनी, सायंकालीन सत्र के प्रभारी प्राचार्य डॉ. हरिंदर गुप्ता भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement