For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मतदाताओं को जागरूक करने में बेहतर भूमिका निभाने वाली आरडब्ल्यूए होंगी सम्मानित

10:06 AM Aug 30, 2024 IST
मतदाताओं को जागरूक करने में बेहतर भूमिका निभाने वाली आरडब्ल्यूए होंगी सम्मानित
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को सार्वजनिक स्थानों पर लगायी गई ईवीएम-वीवीपैट-सीयू की डमी तथा वाल ऑफ डेमोक्रेसी। -हप्र

गुरुग्राम, 29 अगस्त (हप्र)
विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन, गुरुग्राम ने रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटीज (आरडब्ल्यूए) के लिए अनूठी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत जिले में 1200 से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के कार्य में सराहनीय कार्य करने वाली पहली तीन आरडब्ल्यूए को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम जिला की 75-पटौदी (अ.जा.), 76-बादशाहपुर, 77-गुड़गांव व 78-सोहना के लिए एक अक्तूबर को मतदान होगा।
बीती 27 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची में जिला की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में 14,87,310 मतदाता पंजीकृत है। विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में विभिन्न प्रकार की जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके लिए 126 बहुमंजिला इमारतों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान से जिला में 1200 से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटीज को जोड़ा जाएगा। अर्बन एरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में आरडब्ल्यूए की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस बार अधिकतर आरडब्ल्यूए में ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट की डमी के साथ-साथ वाल ऑफ डेमोक्रेसी भी लगाई जाएंगी। साथ ही आरडब्ल्यूए को अन्य जागरुकता संबंधी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। ऐसे में जो भी आरडब्ल्यूए सराहनीय कार्य करेगी, उनमें पहली तीन आरडब्ल्यूए को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement