आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर हूडा कार्यालय पर किया प्रदर्शन
पानीपत, 7 जनवरी (हप्र)
पानीपत शहर के हूडा सेक्टरों की सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सेक्टरों में बेसिक मूलभूत सुविधाएं देने की मांग को लेकर मंगलवार को सेक्टर 18 स्थित एचएसवीपी कार्यालय प्रांगण में रोष प्रदर्शन किया। उसके उपरांत हूडा सेक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह के नेतृत्व में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने हूडा के ईओ विकास ढांडा को ज्ञापन सौंपा। इस पर ईओ विकास ढांडा ने कहा कि उनको करीब 15 दिन का समय दे और उनकी सभी मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा। बलजीत सिंह ने ईओ विकास ढांडा से कहा कि सेक्टरों की आरडब्ल्यूए पिछले करीब तीन साल से मूलभूत सुविधाओं को लेकर ईओ को ज्ञापन दे रही है, लेकिन बार-बार ईओ का ट्रांसफर होने से तीन सालों से सेक्टरों में सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि हूडा के कई सेक्टरों में दो साल से सफाई का काम बंद पड़ा है और कई सेक्टरों में सीवरेज जाम से पानी ओवरफ्लो होकर सडकों पर भर रहा है। उन्होंने कहा कि हूडा सेक्टरों की ग्रीन बेल्टों से अवैध कब्जे हटवाये जायें। सेक्टरों की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाये। सेक्टरों की सभी प्रमुख सड़कों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगवाये जाये। इस अवसर पर एसके त्यागी, धमेंद्र अहलावत, कंवल सिंह सहारण, अशोक नारंग व सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।