For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Russia-Ukraine war : जेलेंस्की बोले- यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को नुकसान न पहुंचाने का पुतिन का वादा ‘हकीकत से कोसों दूर'

08:43 PM Mar 19, 2025 IST
russia ukraine war   जेलेंस्की बोले  यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को नुकसान न पहुंचाने का पुतिन का वादा ‘हकीकत से कोसों दूर
Advertisement

कीव, 19 मार्च (एपी)

Advertisement

Russia-Ukraine war : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रातभर हुए ड्रोन हमलों के बाद बुधवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऊर्जा अवसंरचनाओं पर हमले न करने का वादा ‘हकीकत से कोसों दूर' है।

जेलेंस्की ने कहा कि वह शाम के समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करेंगे। युद्धविराम के बारे में पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत के पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे तथा अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे।

Advertisement

जेलेंस्की ने हेलसिंकी में फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ संबोधित करते हुए कहा कि पिछली रात पुतिन की ट्रंप के साथ बातचीत के बाद भी पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेनी ऊर्जा ठिकानों पर हमले को रोकने के कथित तौर पर आदेश दे रहे हैं।

हालांकि इसके बावजूद रात भर में 150 ड्रोन हमले किए गए, जिनमें ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया जाना भी शामिल है। रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाना बंद कर दिया है। उसने कीव पर अपनी एक पाइपलाइन के निकट उपकरणों पर हमला करने का आरोप लगाया।

Advertisement
Tags :
Advertisement