For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Russia-Ukraine War : ड्रोन और मिसाइलों की बारिश... रूस का यूक्रेन के दो शहरों पर भीषण हमला, 3 की मौत

09:47 PM Jun 10, 2025 IST
russia ukraine war   ड्रोन और मिसाइलों की बारिश    रूस का यूक्रेन के दो शहरों पर भीषण हमला  3 की मौत
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

कीव, 10 जून (एपी)
Russia-Ukraine War : रूस ने मंगलवार तड़के यूक्रेन के दो शहरों पर बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले किए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

यह हमला राजधानी कीव और दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में हुआ। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में हमले को युद्ध के दौरान ‘‘अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक'' बताया। रूस ने रात के दौरान 315 ड्रोन और 7 मिसाइल दागीं। उन्होंने कहा कि दागे गए ड्रोन में से अधिकतर ‘शहीद' ड्रोन थे।

जेलेंस्की ने हमले के मद्देनजर अमेरिका और यूरोप से ‘‘ठोस कार्रवाई'' का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रूसी मिसाइल और शहीद ड्रोन हमलों की गूंज, रूस को शांति के रास्ते पर आने के लिए मजबूर करने के अमेरिका व दुनिया भर के अन्य देशों के प्रयासों से अधिक जोरदार है। ओडेसा के प्रांतीय प्रमुख ओलेह किपर ने कहा कि हमले में दक्षिणी बंदरगाह शहर के केंद्र में स्थित एक प्रसूति अस्पताल और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Advertisement

क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के एक बयान के अनुसार, शहर में दो लोग मारे गए और 9 घायल हो गए। हमले में कीव के ओबोलोन जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement