Russia-Ukraine War पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा: रूस और यूक्रेन तुरंत युद्धविराम वार्ता शुरू करेंगे
मॉस्को/वॉशिंगटन, 20 मई (एजेंसियां)
Russia-Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से जारी खूनी संघर्ष को लेकर एक बड़ी कूटनीतिक पहल सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि रूस और यूक्रेन तत्काल युद्धविराम और शांति वार्ता शुरू करेंगे। यह घोषणा ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दो घंटे चली फोन बातचीत के बाद हुई।
ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “रूस और यूक्रेन तत्काल बातचीत शुरू करेंगे।” उन्होंने इसे शांति की दिशा में एक बड़ा क़दम बताया। इस बातचीत के बाद पुतिन ने भी कहा कि “युद्ध समाप्त करने के प्रयास सही दिशा में हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि रूस एक ज्ञापन (MoU) प्रस्तुत करेगा, जिसमें संभावित शांति समझौते के सिद्धांत और समयसीमा की रूपरेखा शामिल होगी।
पुतिन का ‘मूल कारण’ पर ज़ोर
पुतिन ने ज़ोर देते हुए कहा, “हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस संकट के मूल कारणों को समाप्त किया जाए।” उनका इशारा क्रीमिया, दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसोन और जापोरोजिये क्षेत्रों की स्थिति की ओर था, जिन्होंने 2014 और 2022 में रूस में शामिल होने के लिए मतदान किया था।
हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से वार्ता की घोषणा पर तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप और जेलेंस्की के बीच कॉल से पहले संक्षिप्त बातचीत हुई थी।
अमेरिका ने चेताया – 'अगर समाधान नहीं निकला, हम हट सकते हैं'
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने संवाददाताओं से कहा, “अगर वार्ता से समाधान नहीं निकलता तो अमेरिका कहेगा – ‘हमने कोशिश की, अब और नहीं। समाधान नहीं निकलने पर हम हट सकते हैं। यह वार्ता ऐसे समय पर हो रही है जब जमीनी हालात जटिल बने हुए हैं। कीव पहले ही युद्धविराम के लिए तैयार होने का संकेत दे चुका है, जबकि मास्को का कहना है कि वार्ता से पहले कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।