मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict : बातें अमन की, मदद जंग की... सीजफायर की बात करके अमेरिकी ने यूक्रेन को दोबारा भेजे हथियार

02:44 PM Jul 10, 2025 IST
वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। -रॉयटर्स फ़ाइल

वाशिंगटन, 10 जुलाई (एपी)

Advertisement

Russia-Ukraine Conflict  : अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने यूक्रेन को कुछ हथियार भेजना पुन: शुरू कर दिया है। अमेरिका के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन' ने एक सप्ताह पहले ही कहा था कि वह यूक्रेन को हवाई हमलों से बचाव करने वालीं मिसाइल, सटीक निशाना लगाने वालीं तोपें जैसे कुछ हथियार भेजना फिलहाल रोक रहा है। यह आदेश इसलिए दिया गया था क्योंकि अमेरिका इस बात को लेकर चिंतित है कि उसके अपने हथियारों का भंडार बहुत कम हो गया है।

Advertisement

अमेरिकी प्रशासन के दो अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन भेजे जा रहे हथियारों में 155 मिमी गोला-बारूद और सटीक हमला करने वाले रॉकेट जीएमएलआरएस (निर्देशित बहुप्रक्षेपण रॉकेट प्रणाली) शामिल हैं। बहरहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हथियार भेजे जाने कब शुरू किए गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बुधवार को बताया कि खेप भेजे जाने पर कभी कोई ‘‘रोक'' नहीं लगाई गई थी बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा की गई कि अमेरिकी सैन्य सहायता उसकी रक्षा रणनीति के अनुरूप हो।

अधिकारी ने कहा कि ‘पेंटागन' ने कभी रोक की घोषणा नहीं की। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यूक्रेन में कुछ हथियारों की खेप रोके जाने का पिछले सप्ताह निर्देश दिया था, ताकि उनका मंत्रालय अपने हथियार भंडार की समीक्षा कर सके। ‘पेंटागन' की घोषणा के कुछ ही दिन बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि अमेरिका यूक्रेन को रक्षात्मक हथियार देना जारी रखेगा।

यूक्रेन को और हथियार भेजने के सवाल पर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हमें ऐसा करना ही होगा। उन्हें अपनी रक्षा करने में सक्षम होना होगा।'' इस बीच, यूक्रेन की वायुसेना ने बुधवार को दावा किया कि रूस ने मंगलवार की रात यूक्रेन पर 728 ‘शाहिद' और ‘डिकॉय' ड्रोन से हमला किया और 13 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उत्तर पश्चिमी यूक्रेन में पोलैंड और बेलारूस सीमा के पास स्थित शहर लुत्स्क सबसे अधिक प्रभावित है जबकि 10 अन्य क्षेत्रों में भी हमला किया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKyivlatest newspresident Donald TrumpPresident Volodymyr ZelenskyRussia - Ukraine conflictRussia Ukraine WarUkraineअमेरिकीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार