Russia-Ukraine Conflict : पूर्वी यूक्रेन में तबाही; खारकीव पर कहर बनकर टूटे रूसी ड्रोन और मिसाइल, 3 बेगुनाहों की मौत
01:16 PM Jun 07, 2025 IST
कीव, 7 जून (एपी)
Advertisement
Russia-Ukraine Conflict : रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर को निशाना बनाकर शनिवार को ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।
स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रूसी बमबारी में घातक हवाई ‘ग्लाइड बम' भी इस्तेमाल किए गए। खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 अपार्टमेंट इमारत और 13 निजी घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
Advertisement
उन्होंने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि रूस ने इन हमलों में 48 शाहेद ड्रोन, दो मिसाइल और चार हवाई ‘ग्लाइड बम' का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।
Advertisement