For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict रूस और यूक्रेन के बीच रातभर हवाई हमले, 100 से ज्यादा ड्रोन देखे गए

09:41 AM Mar 16, 2025 IST
russia ukraine conflict रूस और यूक्रेन के बीच रातभर हवाई हमले  100 से ज्यादा ड्रोन देखे गए
रूस-यूक्रेन के युद्ध की फाइल फोटो।
Advertisement

कीव, 16 मार्च (एपी)

Advertisement

Russia-Ukraine Conflict रूस और यूक्रेन ने शनिवार रातभर एक-दूसरे पर हवाई हमले किए और दोनों देशों ने शत्रु के 100 से अधिक ड्रोन देखे जाने की सूचना दी। ये हमले तब हुए जब 24 घंटे से भी कम समय पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की थी और यूक्रेन के साथ 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा की थी।

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने 178 ड्रोन और दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इन हमलों में शाहेद-प्रकार के ड्रोन और हवाई सुरक्षा को भ्रमित करने के लिए नकली ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। यूक्रेनी सेना ने लगभग 130 ड्रोन मार गिराए, जबकि 38 ड्रोन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके।

Advertisement

रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए दिप्रोपेत्रोव्स्क और ओडेसा क्षेत्रों में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे कुछ निवासियों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ा। वहीं, रूस के वोल्गोग्राद क्षेत्र में ड्रोन के गिरने से क्रास्नोअर्मेस्की जिले में आग लग गई, जो लुकोइल तेल रिफाइनरी के पास है। हालांकि, हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

इस बीच, पुतिन ने युद्धविराम का सैद्धांतिक समर्थन किया, लेकिन कहा कि कई बिंदुओं पर स्पष्टता की आवश्यकता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्धविराम प्रस्ताव का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि रूस इस वार्ता को अवरुद्ध करने की कोशिश करेगा।

रूस की बढ़ती सैन्य गतिविधि को लेकर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि रूस कूटनीति को नजरअंदाज कर रहा है और युद्ध को लंबा खींचने की कोशिश कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement