रूस ने फिर दागी मिसाइल, यूक्रेन के ल्वीव में चार की मौत, कई घायल
ल्वीव (यूक्रेन), 6 जुलाई (एपी)
पश्चिम यूक्रेन के शहर ल्वीव में रूसी मिसाइल के हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हमले में नौ अन्य घायल हुए हैं। मेयर आंद्री सदोवयी ने कहा कि हमले वाली जगह पर करीब 60 अपार्टमेंट और 50 कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आपात सेवा के कर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
सदोवयी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछले साल आक्रमण की शुरुआत के बाद से ल्वीव के नागरिक बुनियादी ढांचे पर यह सबसे बड़ा हमला था। देश के पूर्वी हिस्से से हजारों लोग सुरक्षा के वास्ते ल्वीव में शरण लिए हुए हैं। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया, ‘हमले में कई लोग जख्मी हुए और कई मारे गए हैं। पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दुश्मन को इसका निश्चित रूप से जवाब मिलेगा। कड़ा जवाब मिलेगा।' जेलेंस्की ने ड्रोन कैमरे के फुटेज भी पोस्ट किए, जिसमें क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें नजर आ रही हैं। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि इमारतों के तीसरे और चौथे तल हमले में तबाह हो गए हैं।