Rural Women sports : हांसी में महिला खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण महिलाओं ने दिखाया दम
हांसी, 13 जनवरी (निस) : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हांसी खंड द्वितीय की ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खंड के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, डिस्कस थ्रो, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं की करवाई गई। साइकिल रेस, 300 मीटर रेस और 400 मीटर रेस में 18 वर्ष से 30 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक विनोद भयाना थे। प्रतियोगिता की शुरुआत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी हांसी द्वितीय अनीता दलाल ने हरी झंडी दिखाकर की। विधायक विनोद भयाना ने विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में बांस अकबरपुर की सुनीता, 100 मीटर रेस में भाटोल की सुमन, साइकिल रेस में खांडा खेड़ी की संगीता, 300 मीटर रेस में खांडा खेड़ी की अंजलि और 400 मीटर रेस में मदनहेड़ी की निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया