For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बनाई पंचायत मंत्री के आवास पर प्रदर्शन की रणनीति

10:37 AM May 06, 2024 IST
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बनाई पंचायत मंत्री के आवास पर प्रदर्शन की रणनीति
जींद मेें रविवार को आयोजित बैठक में मौजूद ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 5 मई (हप्र)
मजदूर भवन सीटू कार्यालय जींद में रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की आम बैठक यूनियन के जिला प्रधान ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 23 जून को पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर होने वाले प्रदर्शन की रणनीति बनाई। सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सीटू नेता कॉमरेड रमेश चन्द्र, सीटू जिला सचिव कपूर सिंह और यूनियन के जिला सचिव पवन कुमार ने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी लगाकर सरपंचों को मानदेय या वेतन भुगतान का बिल बनाने का अधिकार देकर ग्रामीण सफाई कर्मियों, चौकीदारों और ट्यूबवेल ऑपरेटरों को शोषण और बेगार की दलदल में धकेलने के खिलाफ भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब सफाई कर्मचारी इस लोकसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को देंगे। क्योंकि सरकार का यह निर्णय घोर कर्मचारी विरोधी है।
इस मौके पर राजेन्द्र ढांडा खेड़ी, गुलाब बिरौली, कृष्ण लजवाना, विनोद बिघाना, सुल्तान दुडाना, संजय बुआना, संजय अनूपगढ़, सुभाष, शम्बू, सरोज, बबीता, रीना, रणबीर, अनिल, रामकुमार, मुन्नी, रणबीर, रणधीर, प्रवीण, सोनू आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×