मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जताया रोष

09:40 AM Jul 21, 2024 IST
जींद में शनिवार को लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर सीएम के पुतले का दहन करते ग्रामीण सफाई कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 20 जुलाई (हप्र)
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर शनिवार को जींद खंड के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के जींद लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुतला फूंका। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जींद ब्लॉक प्रधान गुलाब बिरौली ने की। यूनियन के जिला सचिव पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी लम्बे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किए, लेकिन भाजपा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं करना चाहती। पहले पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली और अब पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने स्पष्ट बोल दिया कि वे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं कर सकते, जबकि उनकी मुख्य मांग ही ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्के करने की है।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमें पक्का कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इस मौके पर सुविन्द्र, नरेंद्र, बलकार, सन्तोष, गुड्डी, परवीन, शमशेर, अशोक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement