मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जुलाना में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने समस्याओं पर की चर्चा

06:41 AM Jun 12, 2024 IST

जींद (जुलाना), 11 जून (हप्र)
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर आगामी 23 जून को पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर आक्रोश प्रदर्शन होने जा रहा है। इस आक्रोश प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक जुलाना बीडीपीओ कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कृष्ण लजवाना ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता सुरेश करसोला व दीनदयाल ने बताया कि पिछले साल ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की अपनी मांगों व मुद्दों को लेकर लगातार 53 दिन हड़ताल चली। पिछले वर्ष 28 व 29 नंवम्बर को पंचकूला में दो दिवसीय महापड़ाव डाला गया था। इस महापड़ाव के कारण 29 नवंबर को पंचायत विभाग के आला अधिकारियों व यूनियन के बीच कई मांगों पर सहमति बनी थी। सहमति के सात महीनों बाद भी आज तक इनका कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। इस कारण ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में हरियाणा सरकार के खिलाफ भारी रोष है। बैठक में मुकेश, संजय बुआना, संजय अनूपगढ़, बबीता, रीना, रणबीर, अनिल, पाला, मनफूल आदि शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement