For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेतन से वंचित ग्रामीण सफाई कर्मचारियांे का महापड़ाव शुरू

08:44 AM Jun 11, 2025 IST
वेतन से वंचित ग्रामीण सफाई कर्मचारियांे का महापड़ाव शुरू
फरीदाबाद में ग्रामीण सफाई कर्मचारी खंड विकास और पंचायत अधिकारी कार्यालय के सामने 24 घंटे का महापड़ाव शुरू करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 10 जून (हप्र)
अपने तीन माह से रोके वेतन के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने सेक्टर-16 स्थित खंड विकास और पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कार्यालय के सामने 24 घंटे का महापड़ाव शुरू कर दिया। सरकार की नीतियों से नाराज कर्मचारियों ने सेक्टर 16 में जुलूस भी निकाला। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो सरकार पहले कर्मचारियों को सब प्रकार की सुविधा देने की बात करती थी। उसी के कार्यकाल में कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं।
आज के इस पड़ाव की अध्यक्षता ब्लॉक फरीदाबाद के प्रधान विक्रम ने की। उन्होंने विकास और पंचायत अधिकारियों पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को मार्च, अप्रैल और मई महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जबकि इन तीनों महीनों में प्रत्येक कर्मचारी को अपने परिवार के लिए साल भर के लिए अनाज खरीदना होता है। इसके अलावा बच्चों के स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए फीस इत्यादि भरनी होती है। विभाग के अधिकारियों की टाल मटोल की नीति की वजह से कई कर्मचारियों के बच्चों के एडमिशन तक भी नहीं हो पा रहे हैं। पंचायत एवं विकास विभाग के अधिकारियों को इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। गर्मी होने के बावजूद भी ग्रामीण सफाई कर्मचारी गांव देहात की सफाई करने में थोड़ा सा भी कोताही नहीं बरत रहा है।

Advertisement

आर-पार की लड़ाई का ऐलान

चरखी दादरी (हप्र) :

नगर परिषद के सफाई कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलन की राह पर उतर आए हैं। सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय में हल्ला बोल प्रदर्शन किया और सीएम के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए अनिश्चितकलीन हड़ताल की चेतावनी दी है। सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान सूरज कुमार व बबली देवी ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, रेगुलर कर्मचारियों की तर्ज पर सेवाएं देने, बकाया भत्ते देने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement