ग्रामीण आजीविका मिशन ने की ‘कुंजी’ लांच
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ डॉ. अमरिंदर कौर ने आजीविका मिशन को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) टेक्नोलॉजी के जरिये सशक्त बनाने के लिये एआई ‘कुंजी’ का उद्घाटन किया।
यह कुंजी एआई संचालित व्हाट्सएप चैटबॉट है जिसे ग्रामीण महिलाओं के सरकारी नीतियों तक पहुंच बनाने के लिये विकसित किया गया है। इस मौके पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के नये सीईओ सूरजभान, वेदिस फाउंडेशन की सीओओ वैशाली सामंता, सभी जिला परिषद सीईओ और 400 से अधिक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं। प्रोजेक्ट टेक फार देव की तकनीकी सहायता के साथ वेदिस फाउंडेशन द्वारा विकसित यह प्लेटफार्म उपयोगकर्ताओं को हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में बातचीत करने में सक्षम बनाता है। इसकी मल्टीमॉडल इंटरेक्टिव सुविधा उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट के साथ-साथ वॉयस इनपुट के माध्यम से बातचीत करने और उसी तरह की प्रतिक्रिया प्राप्त करने की अनुमति देती है। डॉ. कौर ने इस प्लेटफार्म के बारे में कहा कि ग्रामीण महिलाओं के लिये एआई-सक्षम समाधान लाने के प्रयास में हम कुंजी नामक एक एआई आधारित व्हाट्सएप चैटबॉट लांच कर रहे हैं। यह मिशन के हित में एक सार्थक पहल साबित होगी।