मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर ग्रामीण चौकीदार संगठनों ने दिया धरना

02:36 PM Jun 28, 2023 IST
Advertisement

नारनौल, 27 जून (हप्र)

ग्रामीण चौकीदार संगठन के बैनर तले ग्रामीण चौकीदारों ने स्थानीय लघु सचिवालय पार्क में जिला प्रधान सुरेश चन्द नंगली की अध्यक्षता में धरना दिया। सभा के बाद नगराधीश को माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सुरेश चन्द नंगली ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार गांवों के सजग प्रहरी हैं तथा सरकार की आंख-कान हैं। गांवों में आपसी भाईचारा बनाए रखने की ग्रामीण चौकीदार महत्वपूर्ण कड़ी है। लेकिन ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय वर्ष 2018 से मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। ग्रामीण चौकीदारों ने फरवरी माह में भी एक सप्ताह का धरना व जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारियां देकर सरकार से ग्रामीण चौकीदारों की मांगों को स्वीकार करने का आग्रह किया था, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी ग्रामीण चौकीदारों की वाजिब मांगों को स्वीकार नहीं किया गया, जिससे ग्रामीण चौकीदारों में रोष है, इसलिए अब बाध्य होकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन की शुरुआत की है। जिला प्रधान ने कहा कि धरने पर आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिला के सभी खंड पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपें जाएंगे। जिसकी शुरुआत 3 जुलाई को नांगल चौधरी, 4 जुलाई को निजामपुर, 5 जुलाई को नारनौल, 6 जुलाई को सिहमा, 7 जुलाई को अटेली, 10 जुलाई को कनीना, 11 जुलाई को महेन्द्रगढ़ में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा तथा हरियाणा सरकार को बीडीपीओ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ग्रामीणचौकीदारमांगोंसंगठनों
Advertisement