Rupee vs Dollar today डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटा, शुरुआती कारोबार में 85.29 पर पहुंचा
मुंबई, 27 मई (एजेंसी)
घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते मंगलवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट के साथ 85.29 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.15 पर खुला था, लेकिन जल्द ही यह गिरकर 85.29 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह शुक्रवार के बंद भाव 85.10 की तुलना में 19 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को कुछ समर्थन मिला, लेकिन निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। इसका कारण है कि इस सप्ताह अप्रैल महीने के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े और पहली तिमाही के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़े आने वाले हैं।
इस बीच, छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 98.83 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी दिखी। बीएसई सेंसेक्स 465.46 अंक टूटकर 81,710.99 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 149.90 अंक गिरकर 24,851.25 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.26 प्रतिशत गिरकर 64.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई।
हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को भारतीय बाजार में भरोसा जताया और 135.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।