Rupee vs Dollar रुपये में उछाल: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 39 पैसे मजबूत हुआ रुपया
मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)
घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर मंगलवार को रुपये की मजबूती के रूप में देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 85.71 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, कमजोर अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारत पर अतिरिक्त शुल्क को टालने के फैसले ने भी रुपये को मजबूती प्रदान की।
रुपया मंगलवार को 85.85 प्रति डॉलर पर खुला और जल्द ही 85.71 पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 86.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सोमवार को आंबेडकर जयंती के कारण बाजार बंद थे।
इस दौरान डॉलर सूचकांक 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 99.46 पर रहा। वहीं, घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स में 1,516 अंक और निफ्टी में 454 अंक की तेज़ी देखने को मिली।
रुपया और कच्चा तेल
- रुपया में मजबूती: घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये को 39 पैसे की बढ़त दिलाई, जिससे यह 85.71 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
- कच्चा तेल: ब्रेंट क्रूड की कीमत में गिरावट आई और यह 64.92 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। इससे भारत के आयात बिल में राहत मिल सकती है।
- विदेशी पूंजी: भारतीय सरकार के अतिरिक्त शुल्क को 26% तक टालने से विदेशी मुद्रा बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला, जिससे रुपये की स्थिति में सुधार हुआ।
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी 0.06 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 64.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे आयात बिल में संभावित राहत की उम्मीद में रुपये को बल मिला।
हालांकि, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,519.03 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जो कुछ हद तक बाजार की धारणा पर असर डाल सकता है।