मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rupee Price: रुपया शुरुआती कारोबार में 32 पैसे टूटकर 85.64 प्रति डॉलर पर आया

10:15 AM May 15, 2025 IST
rupee all time low against dollar सांकेतिक फोटो

मुंबई, 15 मई (भाषा)

Advertisement

Rupee Price:  घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 32 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने स्थानीय मुद्रा की गिरावट को सीमित किया।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.53 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 85.64 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 32 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.32 पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.81 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 230.76 अंक की गिरावट के साथ 81,099.80 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 54.95 अंक फिसलकर 24,611.95 अंक पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 931.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement
Tags :
Dollar PriceHindi NewsIndia business newsRupee PriceRupee vs Dollarडालर की कीमतभारत कारोबार समाचाररुपया बनाम डालररुपये की कीमतहिंदी समाचार