For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rupee Gains रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंचा

10:19 AM Jul 08, 2025 IST
rupee gains रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 85 72 प्रति डॉलर पर पहुंचा
Advertisement

मुंबई, 8 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट से भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे मजबूत होकर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी का प्रवाह और घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती से रुपये को समर्थन मिला।

Advertisement

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.75 पर खुला और फिर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले सत्र के मुकाबले 22 पैसे की बढ़त है। सोमवार को रुपया 54 पैसे टूटकर 85.94 पर बंद हुआ था।

इस दौरान, डॉलर सूचकांक—जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाता है—0.19% गिरकर 97.29 पर आ गया। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.37% गिरकर 69.32 डॉलर प्रति बैरल रही, जिससे भारत के चालू खाते पर दबाव घटा।

घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 85.39 अंक चढ़कर 83,527.89 और निफ्टी 16.50 अंक बढ़कर 25,477.80 पर पहुंचा। बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 321.16 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

Advertisement
Tags :
Advertisement