रुपया 47 पैसे लुढ़ककर 87.19 प्रति डॉलर पर
06:01 AM Feb 26, 2025 IST
Advertisement
मुंबई, 25 फरवरी (एजेंसी)
अमेरिकी व्यापार शुल्कों को लेकर जारी अनिश्चितताओं के बीच आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 47 पैसे लुढ़ककर 87.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी ने भी रुपये की गिरावट में योगदान दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.83 पर कमजोर खुला और दिनभर के बाद कारोबार के अंत में 87.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 47 पैसे की गिरावट है।
Advertisement
Advertisement