मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

धावक अरविंद पाल दहिया ने लगातार दौड़ने के 1400 दिन किये पूरे

11:26 AM Apr 21, 2024 IST
Advertisement

रोहतक, 20 अप्रैल (हप्र)
बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक एवं रोहतक रनर्स ग्रुप के धावक अरविंद पाल दहिया ने 20 अप्रैल को लगातार दौड़ने के 1400 दिन पूरे किए। रोहतक रनर्स ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है। अरविंद पाल दहिया ने बताया कि उन्होंने लगातार दौड़ने की शुरुआत 20 जून, 2020 से की थी और अभी तक वह लगातार प्रतिदिन बिना किसी अवकाश के दौड़ लगा रहे हैं। इन 1400 दिनों में उन्होंने कुल 14947 किलोमीटर की दौड़ लगाई। उनकी प्रतिदिन औसत दौड़ 10 किलोमीटर से ज्यादा बनती है। उन्होंने इस दौरान एक अल्ट्रामैरॉथन (50 किलोमीटर), 12 फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर) और 184 हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर) लगाई। सबसे कम 3 किलोमीटर की और अधिकतम 50 किलोमीटर प्रतिदिन की दौड़ लगाई। उल्लेखनीय बात यह है कि चाहे खराब मौसम हो या अन्य किसी भी प्रकार की रुकावट लेकिन वे नियमित तौर पर अपनी दौड़ जारी रखे हुए है। इस दौरान उन्होंने 4356 किलोमीटर साइक्लिंग ओर 2455 किलोमीटर वाकिंग भी की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement