अहिंसक आंदोलन चलाएं, जीत छात्रों की होगी : उदयभान
हिसार, 21 जून (हप्र)
हकृवि छात्रों के धरने को समर्थन देने के लिए हिसार पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी के मार्ग पर अहिंसात्मक ढंग से आंदोलन चलाएं, शत प्रतिशत जीत छात्रों की होगी। साथ ही कहा कि, 24 जून को छात्र न्याय महापंचायत के आह्ववान का असर है कि आज सरकार ने कमेटी गठित की है और उसने विद्यार्थियों से बातचीत शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि कुलपति जो विवि के परिवार का मुखिया होता है, जिसकी जिम्मेदारी विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने की होती है, वह बेरहम हो जाए और विद्यार्थियों की बात सुनने के बजाय उनसे आमनवीय व्यवहार करे, प्रोफेसर लाठियों से हमला करता है तो इससे ज्यादा शर्मनाम बात क्या हो सकती है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी, जिसकी जिम्मेदारी विद्यार्थियों की सुरक्षा करने की होती है, वही विद्यार्थियों पर हमले करता है और करवाता है। विद्यार्थियों में तो वह ताकत होती है जो सत्ताएं बदल देती है। अब इसमें भी जातिवाद ढूंढ रहे हैं, यह बेशर्मी की बात है। यह भाजपा असलियत में भारत जलाओ पार्टी है।