स्पाइस जेट के कार्यालय में बम की अफवाह
01:36 PM Jun 24, 2023 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 23 जून (हप्र)
Advertisement
गुरुग्राम स्थित स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी के कार्यालय में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद उसकी जांच पड़ताल की गई, लेकिन यह बात गलत निकली। उद्योग विहार थाना पुलिस को जब यह सूचना मिली तो तुरंत चारों तरफ सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर मदद के लिए बुला लिया गया। बंबू खोजी दस्ते, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और अन्य इंतजाम किए गए। स्पाइस जेट के लीगल जनरल मैनेजर विजय राय ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस हरकत में आ गई। धमकी आई थी कि स्पाइस जेट कार्यालय में बम लगा है और यह जल्दी फट जाएगा । पुलिस ने छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला। सुरक्षाबलो ने हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैनाती कर दी थी। लगभग 3 घंटे जांच के बाद पुलिस को कुछ नहीं मिला। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Advertisement
Advertisement