सीईटी भर्तियों के लिए नहीं बदलेंगे नियम : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)
कॉमन पात्रता परीक्षा यानी सीईटी पास 4 गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने को लेकर छिड़े विवाद पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि सीईटी में किसी प्रकार के नियमों में बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले से तय नियमों के अनुसार एक पोस्ट के विपरीत चार अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार दूसरी पूर्व सरकारों की तरह नौकरियां नहीं बांटती है,क्योंकि हमारे समय में योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाती हैं और युवा अपनी मेहनत व योग्यता से नौकरी लेकर जाते हैं। उन्होंने सीईटी की मुख्य परीक्षा के लिए चार गुणा उम्मीदवारों को बुलाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब इस समय भर्ती से संबंधित नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने के समय भर्ती के 4 गुणा उम्मीदवारों को बुलाए जाने से संबंधित नियम व शर्तों के बारे में पता था। लेकिन अब कुछ लोग अभ्यर्थियों को उकसा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोर्ट ने भी कहा है कि किसी भी परीक्षा के विज्ञापन से पहले तय किए गए किसी भी नियम और शर्तों को बाद में किसी भी स्तर पर नहीं बदला जा सकता। नए विज्ञापन जब निकालेंगे तब किसी भी संशोधन पर विचार किया जाएगा।