रुकसाद सबसे तेज धावक, पूजा ने जीती 400 मीटर दौड़
सोनीपत, 6 फरवरी (हप्र)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में रुकसाद ने बाजी मारी। वहीं 400 मीटर दौड़ में पूजा विजयी रही।
सुभाष स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में 6 खेल स्पर्धाओं का अायोजन किया गया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ में रुकसाद प्रथम, सुमन द्वितीय तथा कविता तीसरे स्थान पर रही। 300 मीटर दौड़ में अंशु, ऊषा तथा प्रियांशी, 400 मीटर दौड़ में पूजा, नैंसी तथा विरेंद्रा, साइकिल रेस में नेहा, अंजू तथा शालू, डिस्कस थ्रो में शर्मिला, मीनू तथा रानू और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में इंद्रावती, पिंकी तथा वंदना क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही।
परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 4100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2100 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया।