For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नूंह की रुखसाना को पश्चिम बंगाल की न्यायिक परीक्षा में मिला तीसरा स्थान

07:38 AM May 16, 2024 IST
नूंह की रुखसाना को पश्चिम बंगाल की न्यायिक परीक्षा में मिला तीसरा स्थान
Advertisement

गुरुग्राम,15 मई (हप्र)
नूंह की एक बेटी ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की न्यायिक परीक्षा में अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नूंह की बेटी रुखसाना अब जज की कुर्सी पर बैठकर फैसले करती नजर आएंगी। रुखसाना ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की न्यायिक परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। नूंह जिले के गांव सुनारी की रुखसाना ने 24 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल में न्यायिक परीक्षा दी थी। मंगलवार को ही परिणाम घोषित हुआ है। रुखसाना के मुताबिक दसवीं कक्षा तक तो वह तावड़ू में ही मॉडल स्कूल में पढ़ी। उसने 12वीं कक्षा अलीगढ़ से पास की। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एलएमएल की पढ़ाई की। रुखसाना ने बताया कि वर्ष 2021-22 में हरियाणा न्यायिक परीक्षा में भी रुखसाना का साक्षात्कार हआ था, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से बतौर मैनेजर रिटायर रुखसाना के पिता मोहम्मद इलियास का कहना है कि जब रुखसाना ने 12वीं पास की थी, जब उनकी पत्नी ने बेटी की शादी पर जोर दिया था। बेटी इस बात पर सहमत नहीं थी। उसने पढ़ाई जारी रखने की जिद की। बेटी का पढ़ाई के प्रति रुझान देखकर मां बेटी के फैसले से सहमत हो गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×