For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rudraprayag bus accident: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी यात्री बस, दो की मौत, 10 लापता

09:40 AM Jun 26, 2025 IST
rudraprayag bus accident  रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी यात्री बस  दो की मौत  10 लापता
वीडियोग्रैब।
Advertisement

रुद्रप्रयाग/चंडीगढ़, 26 जून (वेब डेस्क)

Advertisement

Rudraprayag bus accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में वीरवार सुबह एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के अलकनंदा नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 श्रद्धालु लापता हैं। हादसे में आठ अन्य घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Advertisement

हादसा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घोलतीर गांव के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब यह वाहन चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर बद्रीनाथ धाम की ओर बढ़ रहा था। वाहन में कुल 20 लोग, जिसमें चालक भी शामिल था, सवार थे।

रेड क्रॉस सोसाइटी की राहत टीम के सदस्य सत्येंद्र सिंह भंडारी के अनुसार, दो शव बरामद किए गए हैं, जिनमें एक दुर्घटना स्थल के पास मिला जबकि दूसरा शव रुद्रप्रयाग के पास नदी में बहता हुआ मिला।

हादसे में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। घायलों के अनुसार, वाहन राजस्थान के उदयपुर से आए श्रद्धालुओं को लेकर यात्रा पर निकला था।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। नदी का तेज बहाव रेस्क्यू में बाधा बन रहा है, लेकिन लापता यात्रियों की तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement