For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रुद्राक्ष पौधारोपण से दिया पर्यावरण और समाज के प्रति समर्पण का संदेश

01:37 PM Jun 09, 2025 IST
रुद्राक्ष पौधारोपण से दिया पर्यावरण और समाज के प्रति समर्पण का संदेश
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
पंचकूला सेक्टर 19 के एक पार्क में आयोजित विशेष पहल के तहत रुद्राक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण, समाज और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया।
इस आयोजन की खास बात यह रही कि बिपिन बसी एवं उनकी धर्मपत्नी डिम्पल बसी ने अपने संयुक्त जन्मदिवस को केवल व्यक्तिगत उत्सव न मानकर प्राकृतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति समर्पण के रूप में मनाया। उन्होंने बताया कि यदि हर जन्मदिन को एक वृक्षारोपण से जोड़ा जाए, तो उसका प्रभाव दीर्घकालीन और सामूहिक हो सकता है।
पौधारोपण के लिए रुद्राक्ष जैसे पौधे का चयन किया गया, जो न केवल औषधीय और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन के लिए भी उपयोगी है। इसके बाद राष्ट्रगान गाकर और मिठाई बांटकर सभी ने इस प्रयास को सामाजिक एकता और सौहार्द से जोड़ा। इस पावन अवसर पर पार्क परिवार के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पार्क परिवार के प्रमुख आर अस आर्य, बलदेव सिंह, प्रदीप गांधी, राजबीर सिंह, डॉ. सर्वजीत सिंह पटियाल, रेनू, प्रकाश, प्रभा भैंसोरा, मोनिका, अंजना गर्ग एवं किशन गर्ग सहित पार्क परिवार के अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement