For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जुलाना में तौल में अंतर होने पर हंगामा, किसानों से मारपीट, Video वायरल

12:15 PM Apr 17, 2025 IST
जुलाना में तौल में अंतर होने पर हंगामा  किसानों से मारपीट  video वायरल
वीडियोग्रैब
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 17 अप्रैल

Advertisement

Haryana News:  जुलाना कस्बे में बीती रात एक धर्म कांटे पर तौल में मिले अंतर को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि धर्म कांटे के कर्मियों ने 2 किसानों के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जुलाना क्षेत्र के शामलो कलां गांव के किसान रामदिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात वह अपने भतीजे अंकित के साथ गेहूं की ट्रॉली भरकर जुलाना अनाज मंडी में आया था। उसने मंडी के बाहर कृष्णा धर्म कांटे पर वजन कराया तो ट्रॉली समेत 114 किवंटल 40 किलोग्राम वजन मिला। जब वह मंडी में गेहूं को उतार कर आया और खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली का वजन करवाया तो कांटे पर दोनों का वजन 65 क्विंटल दर्शाया गया।

Advertisement

जब दोबारा पर्ची निकालने की बात हुई तो धर्म कांटे के कर्मचारियों दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसान रामदिया ने बताया कि उसके ट्रैक्टर-ट्रॉली का वजन 42 क्विंटल बनता है। ऐसे में उसे 23 क्विंटल गेहूं की चपत लग गई।

कांटे पर हुए हंगामे व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी किसानों के साथ डंडे से मारपीट कर रहे हैं। कुछ लोग छुड़वाने का भी प्रयास कर रहे हैं। मामले की शिकायत अब पुलिस तक पहुंच गई है।

वही, जुलाना मंडी चौकी इंचार्ज मोनिका ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है कि जुलाना में धर्म कांटे पर किसानों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement