मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बल्लभगढ़ में पेट्रोल पंप पर हंगामा, 350 रुपए के तेल पर विवाद

07:59 AM Jul 04, 2025 IST

बल्लभगढ़, 3 जुलाई (निस)
शहर थाना क्षेत्र के तिगांव रोड पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर एक मारपीट की घटना सामने आई है। जहां कुछ युवकों ने खुलेआम पेट्रोल पंप कर्मचारियों से झगड़ा और मारपीट की। पूरी घटना बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है, जो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
मामले में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई। एक स्कूटी सवार व्यक्ति पेट्रोल पंप पर 350 का पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा। जब कर्मचारियों ने स्कूटी में पेट्रोल डाल दिया, तो उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाया कि स्कूटी में कम पेट्रोल डाला गया है और पंप कर्मचारियों से कहा कि मिस्त्री बुलाकर इसी की जांच कराई जाए। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में उसी व्यक्ति के साथ थार गाड़ी में आए 4-5 युवक भी पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। वे स्कूटी सवार को पहचानते थे और उसकी ओर से झगड़े में शामिल हो गए। इन लोगों ने कर्मचारियों के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी रचना, संदीप और अनीता के साथ झगड़ा हुआ, जिससे उन्हें हल्की चोटें आई। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की बदमाशी साफ नजर आ रही है।
पेट्रोल पंप संचालक की ओर से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इस संबंध में बल्लभगढ़
शहर थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई शिकायत दर्ज कराता है, तो पुलिस निश्चित रूप से मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी।

Advertisement

Advertisement