आरटीओ ने तीन स्कूली वाहनों के किए चालान
07:45 AM Jun 17, 2025 IST
Advertisement
शिमला, 16 जून(हप्र)
राजधानी शिमला में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। बिना फिटनेस और परमिट के चल रही चार स्कूल वैनों की शिकायत पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल शर्मा की अगुवाई में विभाग ने कार्रवाई की। जांच के दौरान तीन गाड़ियां नियमों के उल्लंघन में पकड़ी गईं, जिनके मौके पर चालान काटे गए। आरटीओ अनिल शर्मा ने कहा कि हमें चार गाड़ियों की शिकायत मिली थी।निरीक्षण के दौरान तीन गाड़ियों को पकड़ा गया। गाड़ियां लंबे समय से बिना वैध दस्तावेज, फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट के स्कूली बच्चों को ढो रही थीं। इन वाहनों में न तो सुरक्षा के मानकों का पालन किया गया था और न ही नियमित निरीक्षण हुआ था।
Advertisement
Advertisement