मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘आरटीआई पोर्टल 9 दिन से ठप, रजिस्टर्ड डाक से भेज रहे आवेदन’

08:28 AM Oct 20, 2024 IST

समालखा, 19 अक्तूबर (निस)
आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि पिछले नौ दिन से आरटीआई पोर्टल बंद है और उसे तत्काल शुरू किया जाये। उन्होंने बताया कि आरटीआई आवेदनों को ऑनलाइन लेने का के लिए सरकार द्वारा बनाया पोर्टल (आरटीआई ऑनलाइन), वह राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस 12 नवंबर से ठप है। इसके कारण पिछले नौ दिनों से देशभर से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित आरटीआई आवेदन ऑनलाइन सबमिट नहीं हो पा रहे हैं। जब भी आवेदन ऑनलाइन करना होता है तो पोर्टल पर आवेदन शुल्क राशि दस रुपये ऑनलाइन कटने के बाद भी पोर्टल में खराबी के कारण आवेदन सबमिट नहीं हो पाता। हर बार ‘रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन फेल्ड’ बता दिया जाता है। मजबूरन आरटीआई कार्यकर्ताओं सहित आम पब्लिक को अपने आवेदन रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजने पड़ रहे हैं। इससे आरटीआई आवेदन पहुंचने में देरी हो रही है और बेवजह का डाक खर्च का बोझ भी उठाना पड़
रहा है।

Advertisement

Advertisement