For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

RSS प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में की पुष्पांजलि अर्पित, बताया राष्ट्रवाद का प्रेरणास्रोत

10:50 AM Mar 30, 2025 IST
rss प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ  हेडगेवार स्मृति मंदिर में की पुष्पांजलि अर्पित  बताया राष्ट्रवाद का प्रेरणास्रोत
Advertisement

नागपुर, 30 मार्च (एजेंसी)

Advertisement

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर स्थित 'डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर' में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह स्मारक भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित है और लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा का केंद्र है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति मंदिर में एक संदेश पुस्तिका में लिखा, "यह स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित किया है। मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। यह स्थल परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है।"

Advertisement

आरएसएस प्रमुख समेत कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर, जो कि आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग में स्थित है, आरएसएस के संस्थापकों की स्मृतियों को संरक्षित करने और संगठन के मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा आरएसएस के मूल सिद्धांतों और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान को रेखांकित करने का प्रतीक मानी जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement