For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरएसएस ने दशहरे पर किया पथ संचलन

09:05 AM Oct 25, 2023 IST
आरएसएस ने दशहरे पर किया पथ संचलन
नरवाना में मंगलवार को पथ संचलन करते आरएसएस कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

पानीपत, 24 अक्तूबर (निस)
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा विजयादशमी के मौके पर मंगलवार को पानीपत नगर में निकाले गए पथ संचलन का आर्य समाज, वेद मंदिर और वैदिक परिवार द्वारा स्वागत किया गया। वैदिक परिवार के प्रवक्ता दलबीर आर्य ने बताया कि आरएसएस द्वारा पानीपत में शानदार पथ संचलन निकाला गया, जिसका तीनों संगठनों द्वारा एसडी कॉलेज के सामने जीटी रोड पर पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया गया। हालांकि इन संगठनों की महिलाओं एवं पुरुषों ने पूरे पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की और जय श्री राम, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए गये। इस अवसर पर वेद मंदिर के संस्थापक एवं वैदिक प्रवक्ता आचार्य संजीव वेदालंकार, आर्य समाज हुडा के पूर्व प्रधान श्री भगवान आर्य, शकुंतला आर्य, ईश्वर आर्य, दलबीर आर्य ,आशीष दूहन, मोनिका दूहन, राजीव सचदेवा, सीमा सचदेवा, गीतेश आर्य, गीता आर्य, निर्मल सैनी, संजय आर्य, सतीश सैनी, हैरी सैनी व मनदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

नरवाना (निस) : नगर में आज आरएसएस द्वारा संघ का स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें हर आयु वर्ग के स्वयंसेवक ने भाग लिया। इस अवसर पर सबसे पहले शस्त्र-पूजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रोहतक से मंजुल पालीवाल रहे जिन्होंने सामाजिक समरसता के विषय में स्वयंसेवकों को कुछ बातें बताई। संघ समाज से आह्वान करता रहा है कि ग्रामीण परिवेश में समरसता लाने के लिए एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान हो। नगर कार्यवाह गौरव दीप ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात नगर में पथ संचलन किया, जो मॉडल टाउन, पतराम नगर, रेलवे रोड, नगर परिषद रोड, बाबा कुंडी रोड से होते हुए पंजाबी चौक तक रहा। जिला कार्यवाह विवेक मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement