For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी जिले में 13 सड़कों के सुधार के लिए 9 करोड़ मंजूर

10:55 AM Feb 13, 2024 IST
भिवानी जिले में 13 सड़कों के सुधार के लिए 9 करोड़ मंजूर
Advertisement

Advertisement

चंडीगढ़, 12 फरवरी (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी जिले की 13 ओडीआर सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर 9 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत आएगी। इन परियोजनाओं में 25.36 लाख रुपये की लागत से भिवानी जिले में गांव कौंट मानहेरू से नांगल तक 0.350 किलोमीटर लंबी सड़क, 48.49 लाख रुपये की लागत से गांव नवा से लोहानी 3.900 किलोमीटर सड़क, 1.13 करोड़ रुपये की लागत से 1.900 किमी लंबी संजय मेमोरियल इंस्टीट्यूट एप्रोच सड़क, 12.14 लाख रुपये की अनुमानित लागत से 0.265 किमी. कृष्णा कॉलोनी एप्रोच सड़क तथा 43.36 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सिटी रेलवे स्टेशन रोड (बाल भवन) से भिवानी चांग रोड 0.350 किमी तक की सड़क के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं।
इसी तरह 64.95 लाख रुपये की अनुमानित लागत से 1.400 किमी मानहेरू से मध-माधवी सड़क, 2.04 करोड़ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गांव नीमरीवाली से रूपगढ़ तक 4.20 किमी लंबी सड़क, 70.25 लाख रुपये की लागत से गांव रूपगढ़ नंदगांव नरसिंहवास 5.250 किमी लंबी सड़क, 80.90 लाख रुपये की लागत से गांव धिराणा कलां-राजगढ़ 4.225 किमी लंबी सड़क, 1.37 करोड़ रुपये की लागत से गांव धारेरू से बडाला 3.150 किलोमीटर सड़क तथा 95.35 लाख रुपये की अनुमानित लागत से गांव मानहेरू से हिंडोल 3.200 किलोमीटर सड़क की विशेष मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 2 अन्य सड़कों के मरम्मत कार्यों को भी मंजूरी दी गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement