मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालांवाली रेलवे स्टेशन पर खर्च होंगे 8.82 करोड़ रुपये

07:42 AM Feb 21, 2024 IST

कालांवाली, 20 फरवरी (निस)
अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए रेलवे स्टेशन कालांवाली को लगभग 8.82 करोड़ रुपये की लागत से अति आधुनिक तरीके से लैस किया जाएगा, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर योजना के तहत विकास कार्य शुरू किया जाएगा। योजना के तहत यात्रियों की सुुविधा को सबसे ज्यादा ध्यान रखते हुए मास्टर प्लान बनाया गया है। अब चरणबद्व तरीके से कार्य करते हुए रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाएगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। रेलवे के बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कालांवाली रेलवे स्टेशन का भी मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। इसके अंतर्गत स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार करना, प्रवेश व निकास द्वार एवं पार्किंग के लिए व्यवस्थित स्थान विकसित करना, हरित पट्टी बनाना, स्टेशन के मुख्य भाग का सुधार करना, वेटिंग हॉल तथा टॉयलेट ब्लॉक सुधार के कार्य शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement