ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए 43 करोड़ मंजूर : MLA Rajesh Joon
बहादुरगढ़, 19 दिसंबर (निस): विधायक राजेश जून (MLA Rajesh Joon) ने कहा कि वे हलका बहादुरगढ़ को विकास के मामले में आग ले जाने का कार्य करेंगे। उनका ध्येय आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता आधार पर समाधान करवाना है और अधिक से अधिक सुविधाएं हलकावासियों को उपलब्ध करवानी है। विकास के नाम पर नारियल तोडऩे की बजाए वो धरातल पर काम करने में विश्वास रखते हैं।
मिल रहा सीएम का सहयोग-MLA Rajesh Joon
बहादुरगढ़ में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़कों के निर्माण व विकास कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर हुई है और उन सभी कार्यों का टेंडर भी लग चुका है।
इन कार्यों के लिये मिली है ग्रांट
विधायक राजेश जून ने बताया कि इसके अलावा 2 करोड़ रुपए की विधायक विकास निधि, 2 करोड़ रुपए डी-प्लान व 6 करोड़ रुपए की धनराशि गांव में खेत के कच्चे रास्ते पक्के करने 15 किलोमीटर तक और जिम लगवाने, गली बनवाने, सामुदायिक भवन बनाने, चौपाल की मेंटेनेंस करने, रंग रोगन करने आदि विकास कार्यों के लिए अलग से ग्रांट मिली है।
MLA Rajesh Joon-
विधायक ने कहा कि 2 महीने के कार्यकाल में बहादुरगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से करोड़ों रुपए की धनराशि वह मंजूर करवा चुके हैं। पूरे 5 साल तक पूरी ईमानदारी से बहादुरगढ़ हलके का विकास करने का काम करेंगे।
उन्होंने हलके की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी काम के बदले अगर रिश्वत की मांग करता है तो उस अधिकारी या कर्मचारी के बारे में जरूर बताएं क्योंकि नायब सरकार के कार्यकाल में जनता को सुविधा शुल्क के चक्कर में परेशान करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।