मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए 11,522 करोड़ रुपये

10:17 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

चंडीगढ़, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा की मंडियों में धान और बाजरे की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। अब तक मंडियों में 49,79,172 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 48,57,405 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। सरकार किसानों के बैंक खातों में फसल खरीद का पैसा सीधे ट्रांसफर कर रही है। अब तक धान और बाजरा किसानों को 11,522 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें धान किसानों को 10,510.79 करोड़ रुपये और बाजरा किसानों को 1,011.31 करोड़ रुपये शामिल हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए और उन्हें मंडियों में अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। हरियाणा में सर्वाधिक 9,90,294 मीट्रिक टन धान की आवक कुरुक्षेत्र जिले की मंडियों में हुई। इसी प्रकार, करनाल जिले की मंडियों में 8,25,493 मीट्रिक टन, कैथल जिले की मंडियों में 8,07,084 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 6,09,789 मीट्रिक टन, अम्बाला में 5,69,831 मीट्रिक टन की खरीद हुई।

Advertisement
Advertisement