हाॅकी में आरपीएस महेंद्रगढ़, एसडी ककराला की टीम रही प्रथम
कनीना, 29 अगस्त (निस)
हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर एसडी विद्यालय ककराला में जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन जगदेव यादव ने रमेश कुमार एईओ, विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, प्रदीप कुमार वाॅलीवाल कोच, सोनपाल कबड्डी कोच, राजकुमार फुटबाल कोच आरपीएस, नीरज हाॅकी कोच ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। रमेश कुमार ने जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला।
जगदेव यादव ने कहा कि ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त को झांसी में हुआ था, खेल में उनका अचूक निशाना था। उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। बृहस्पतिवार को आयोजित हाॅकी प्रतियोगिता में 19 आयुवर्ग की लड़कों की टीम में आरपीएस महेन्द्रगढ़ की टीम प्रथम रही व लड़कियों में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की टीम प्रथम रही।
17 वर्ष आयु वर्ग लड़कों में आरपीएस महेन्द्रगढ़ की टीम प्रथम व लड़कियों में एसडी ककराला की टीम प्रथम रही। 14 आयु वर्ग के लड़कों में एसडी ककराला की टीम प्रथम रही, वहीं लड़कियों में एसडी ककराला की टीम प्रथम स्थान पर रही।