मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोटरी क्लब 5 जून को मनाएगा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस : नरेश गर्ग

09:01 AM May 26, 2025 IST
लाडवा में रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य रोटेरियन अरुण सैनी को पुरस्कार देते हुए। -निस

लाडवा, 25 मई (निस)
रविवार को शहर के रोटरी क्लब की एक बैठक लाडवा-रादौर मार्ग पर एक निजी होटल में संपन्न हुई, जिसमें आगामी 30 जून तक के कार्यों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता रोटरी क्लब के प्रधान नरेश गर्ग ने की। बैठक में प्रधान नरेश गर्ग ने सभी सदस्यों के आगे जून महीने में शहर में रोटरी क्लब द्वारा करवाने वाले अनेक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें सबसे पहले शहर में लगे वाटर कूलरों को ठीक करवाने का कार्य क्लब की ओर से किया जा रहा है और अभी एक वाटर कूलर को ठीक करवाया गया है। इसके अलावा शहर में लगे चार या पांच वाटर कूलर जो खराब पड़े हैं, उनको भी जल्द से जल्द ठीक करवा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में क्लब की ओर से शहर के डिवाइडरों पर लगे पेड़ पौधों की कटाई-छंटाई करवाकर उन सभी पौधों में पानी देने का काम किया जाएगा। इसको लेकर प्रोजेक्ट चेयरमैन क्लब के शहर सचिव अरुण करुड़वाल को बनाया गया।
वहीं जून महीने में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर एक क्लब की ओर से फैमिली टूर भी बनाया गया है, जिसका प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन भूपेंद्र सिंह व डॉ. अमृतपाल को बनाया गया। बैठक की अंत में एक ड्रा निकाला गया जिसमें रोटेरियन अरुण सैनी को रोटरी क्लब के पदाधिकारी में सदस्यों द्वारा एक उपहार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमित सिंघल, राजेश गर्ग, नरेंद्र सिंघल, राजीव गुलाटी, अरुण गरुड़वाल, अरुण सैनी, डिंपल गुंबर, राजीव गर्ग, विनोद गर्ग, रवि गिरधर, पवनीश गोयल, संजीव जिंदल, अरविंद जिंदल, सुमित गर्ग, नरेश कश्यपथ, राजेश वर्मा, सुनील गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement