रोटरी क्लब रेनबो ने लगाया रक्तदान शिविर
08:19 AM Nov 04, 2023 IST
Advertisement
पानीपत (वाप्र)
Advertisement
रोटरी क्लब पानीपत रेनबो द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जीटी रोड में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एचडीएफसी बैंक ने शिविर में सहयोग दिया। इस अवसर पर क्लब के क्लब के प्रधान अमित भंडारी ने बताया की पिछले तीन महीनों में रोटरी रेनबो द्वारा लगाया गया यह पांचवां कैंप है। कुल 535 यूनिट रक्त रोटरी रेनबो द्वारा एकत्रित किया जा चुका है। इस साल रोटरी रेनबो ने 12कैंप लगाने के साथ 1500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कैंप में क्लब की ओर से मनमोहन, रवि, सचिन , सुमित मित्तल, अमित, राजीव, सौरभ ने सहयोग दिया।
Advertisement
Advertisement