मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों को दिया सामान

10:24 AM May 06, 2024 IST
जगाधरी में जरूरतमंद महिला को वाटर कैंपर देते रोटरी क्लब के पदाधिकारी। -निस

जगाधरी (निस)

Advertisement

रोटरी क्लब यमुनानगर एक बार फिर समाज की मदद के लिए आगे आई है। क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बास्केटबॉल टीमों को जूते सहित खेल किट दी। आर्य कन्या स्कूल जगाधरी में क्लब की महिला विंग ने सेनेटरी पैड दिए। क्लब अध्यक्ष चिराग विनायक ने टेबल टेनिस और बास्केटबॉल कोच का वेतन दिया। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया, सचिन बजाज और संजय पहुजा ने 60 बेंच, ब्लूटूथ और स्पीकर दिए। इतना ही नहीं कुछ समय पहले डीएवी डेंटल कॉलेज में क्लब ने डॉक्टरों के परिवहन के लिए 12 लाख रुपये का वाहन प्रिंसिपल डा. आई के पंडित को दिया था। क्लब के प्रधान चिराग विनायक ने बताया कि महिला पुलिस स्टेशन और यमुनानगर पुलिस स्टेशन में वाटर कूलर और दोनों पुलिस स्टेशनों में 5 बैंच दी हैं। पुलिस की मदद से क्लब ने 50 हेलमेट बांटे और सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा दिया। इसके अलावा क्लब ने 51 छाते सड़क पर सामान बेचने वालों को दिए। परियोजना के तहत अध्यक्ष परवीन गर्ग, चारु मोंगिया ने 15 जल डिस्पेंसर वितरित किए। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, विशाल गुप्ता, इनरव्हील्स की सदस्य रागिनी विनायक, गुनीत आनंद, गीता ओबेरॉय, समीरा सलूजा भी उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement