रोटरी क्लब लाडवा के प्रधान नरेश गर्ग व सचिव राकेश खुराना प्रशिक्षण के लिए रवाना
लाडवा, 4 अप्रैल (निस)
लाडवा के रोटरी क्लब के अगले सत्र के प्रधान व सचिव प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। जिन्हें क्लब की ओर से शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया। क्लब के पूर्व प्रधान अमित सिंघल ने बताया कि हर वर्ष मंडल 3080 के सभी क्लबों के आगामी प्रधान व सचिव का प्रशिक्षण किसी स्थल पर किया जाता है। जो इस बार 5 से 7 अप्रैल हिमाचल के कुफरी में आगामी मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें क्लब की ओर से अगले वर्ष के प्रधान नरेश गर्ग व सचिव राकेश खुराना भी शामिल होंगे। क्लब की तरफ से इन दोनों को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं देकर विदा करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो वर्ष 2025-26 के प्रधान संजीव जिंदल द्वारा रीति के अनुसार आयोजित किया गया। संजीव जिंदल ने कार्यक्रम को शुरू करते हुए प्रशिक्षण के लिए दोनों को बधाई दी। असिस्टेन्ट ट्रेनर विकास सिंघल ने कहा कि इस तरह की परम्परायें क्लब सदस्यों के बीच सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देती है। मौके पर प्रधान अंकुर गुप्ता, सचिव इशांत गोयल, सुनील गर्ग, डॉ अमृत गर्ग, दुर्गेश गोयल, भूपिंदर सिंह, रविकांत गिरधर, अवतार सिंह सेखों आदि मौजूद थे।