For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोटरी क्लब ने छात्राओं को वितरित की स्वच्छता और स्टेशनरी किट

10:06 AM Apr 04, 2024 IST
रोटरी क्लब ने छात्राओं को वितरित की स्वच्छता और स्टेशनरी किट
नारनौल में छात्राओं को स्वच्छता व स्टेशनरी किट वितरित करते रोटरी क्लब नारनौल यूनिटी के सदस्य। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 3 अप्रैल (हप्र)
रोटरी क्लब नारनौल यूनिटी द्वारा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोटरी केयर्स फोर यू मुहिम के तहत स्कूल की छात्राओं को स्वच्छता किट व नोटबुक वितरित की गई। क्लब की महिला सदस्यों ने छात्राओं को स्वच्छता एवं हाइजीन के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें किट वितरित किए। रोटरी क्लब के प्रधान पारस चौधरी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव कॉस्मोपॉलिटन एवं रोटरी क्लब गुरुग्राम के सहयोग से रोटरी क्लब नारनौल यूनिटी द्वारा स्वच्छता जागरूकता की मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालय व संस्थानों में छात्राओं को स्वच्छता व हाइजीन किट वितरित की जा रही है। रोटरी क्लब के उप प्रधान सीए पंकज गर्ग ने कहा कि अपने आसपास सफाई का वातावरण रखना चाहिए। सचिव आदेश अग्रवाल और यश गोयल ने छात्राओं को रोटरी क्लब के द्वारा शहर में किया जा रहे जनहित कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे रोटरी क्लब के रीजनल चेयर राजकुमार यादव का भी आभार व्यक्त किया। स्कूल प्राचार्य शीला कुमारी ने छात्राओं को रोटरी क्लब की सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर क्लब प्रधान पारस चौधरी, सीए पंकज गर्ग, आदेश अग्रवाल, यश गोयल, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement