रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने लगाया मेडिकल कैंप
07:18 AM Jan 20, 2025 IST
भिवानी, 19 जनवरी (हप्र)
रोटरी क्लब डाउनटाउन ने बीटीएम लेबर कालोनी में जीबीटीएल भिवानी के सहयोग से नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में 325 मरीजों ने चर्मरोग, सामान्य रोग, हड्डी रोग, नेत्ररोग, नाक- कान-गला रोग, बाल रोग, छाती रोग और दंत रोग के चिकित्सकों से इलाज की सुविधा ग्रहण की। सीमित स्तर पर जांच की सुविधा रोटेरियन अशोक कुमार ने उपलब्ध करवाई। मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की। कैंप का शुभारंभ रोटेरियन सीपी चावला ने किया।
Advertisement
Advertisement